संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः केरल के कोझीकोड़ हवाई अड्डा पर सात अगस्त की शाम एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। यहां पर शाम 7.41 बजे दुबई से आ रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रसत हो गया। इस हादसे में विमान के चालक एवं वायु सेना से सेवानिवृत्त विंग कमांडर दीपक वसंत साठे सहित 17 लोगों की मौत हो गई तथा 123 यात्री घायल हुए हैं।

बोइंग 737-800 विमान भारी बारिश के दौरान हवाई अड्डा के रनवे नंबर 10 पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था। दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश के दौरान विमान फिसल गया और रनवे से आगे निकलकर 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा।

इस हादसा में विमान के दो टुकड़े हो गए। इस हादसे में घायल हुए कई लोगों की हालत गंभीर है। हालांकि शुक्र है कि इस घटना के बाद विमान में आग नहीं लगी, नहीं तो कई ज्यादा लोगों की जान जा सकती थी। वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया का विमान आईएक्स -1344 दुबई आ रहा था। इसमें 128 पुरुष, 46 महिलाएं, 10 बच्चे और छह क्रू मेंबर्स थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here