संवाददाता

प्रखर प्रहरी

कोझिकोडः केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर दुबई से आ रहा एयर इंडिया का विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में इस फ्लाइट में 180 यात्री सवार थे, जिनमें 128 पुरुष, 46 महिला, 10 बच्चे और 7 क्रू मेंबर शामिल थे। पायलट की मौत की खबर सामने आ रही है।

एयर इंडिया का विमान आईएक्स-1344 दुबई से केरल आ रहा था। इसमें 174 यात्री तथा छह क्रू मेंबर्स थे, जिनमें दो पायलट थे। इस हादसे में विमान दो टुकड़ों में बंट गया है। कुछ लोगों को अस्पताल ले जाए जाने की खबरें आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाम 7.38 बजे विमान हवाई अड्डे पर लैंड कर रहा था और इस दौरान यहां भारी बारिश हो रही थी। टचडाउन करते ही यह रनवे पर फिसल गया और 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि 40 लोग हादसे में घायल हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here