संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीःसीबीआई यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो बॉलीवु़ड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच में जुट गई है। सीबीआई ने छह अगस्त को इस मामले को पटना पुलिस से अपने हाथ में लेकर सुशांत की गर्लफ्रैंड रहीं रिया चक्रवर्ती, पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई शोविक, सहयोगी सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। सीबीआई ने इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी यानी विशेष जांच दल बनाई है, जिसका नेतृत्व गुजरात कैडर के आईपीएस मनोज शशिधर करेंगे।

उधर, ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के सहयोगी सैमुअल मिरांडा से आज लगातार दूसरे दिन पूछताछ की। आपको बता दें कि ईडी ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। ईडी ने यह मामला प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज किया है। सुशांत के परिवार ने रिया पर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकालने का आरोप लगाया है।

वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच के सिलसिले में मुंबई गई पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम आज वापस लौट आई। हालांकि मुंबई गए एसपी विनय तिवारी नहीं लौटे हैं। उन्हें बीएमसी ने क्वारंटीन में रखा है। अब यह टीम एसएसपी उपेंद्र शर्मा और आईजी संजय सिंह को रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद एसएसपी और आईजी पुलिस हेडक्वार्टर जाकर डीजीपी से मिलेंगे।
आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाना में केस दर्ज कराया है। इसके बाद पटना पुलिस के चार अधिकारी जांच के लिए मुंबई गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here