दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में आज तड़के कोविड अस्पताल में आग लगने की दुख जताया है और इस दर्दनाक हादसे मारे गये लोगों की प्रति शोक व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्विटर पर संवेदन संदेश में कहा कि गुजरात के अहमदाबाद स्थित अस्पताल में आग लगने की घटना को सुनकर दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

वहीं मोदी ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा, “अहमदाबाद के अस्पताल में हृदयविदारक घटना के बारे में जानकर बहुत दु:ख हुआ। इस हादसे में मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और अहमदाबाद के महापौर से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। प्रभावित लोगों को प्रशासन हरसंभव मदद मुहैया कराने में जुटा है।”

शाह ने इस घटना पर दु:ख जताते हुए ट्विटर पर लिखा, “अहमदाबाद के एक अस्पताल में आग लगने की घटना की सूचना पाकर गहरा दु:ख हुआ। विपत्ति की इस घड़ी में मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।”

मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मारे गए लोगों के परिवार को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। इसके अलावा, इस हादसे में जख्मी लोगों को 50 हजार की मदद दी जाएगी। उधर, मुख्यमंत्री रूपाणी ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। इस जांच का नेतृत्व एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (होम डिपार्टमेंट), संगीता सिंह करेंगी। मुख्यमंत्री ने तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here