बिजनेस डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः केंद्र सरकार ने वेंटिलेटर और ऑक्सीजन थेरेपी में काम आने वाले सभी उपकरणों का निर्यात खोल दिया है। सरकार ने यह फैसला इन उपकरणों की घरेलू बाजार में उपलब्धता को देखते हुए लिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने चार अगस्त को यह जानकारी दी। निदेशालय की ओर से जारी एक अधिसूचना में बताया गया कि वेंटिलेटर और ऑक्सीजन थेरेपी में काम आने वाले सभी उपकरणों का निर्यात खोल दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि भारत में वेंटिलेटर को और ऑक्सीजन थेरेपी के उपकरण का उत्पादन हो रहा है। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन उपकरणों की भारी मांग है। स्थिति को देखते हुए इसका निर्यात खोलने का फैसला किया गया है। वेंटिलेटर और ऑक्सीजन थेरेपी महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं।