विदेश डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः जानलेवा विषाणु करोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। विश्वभर में इसके कारण 6.85 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1.79 करोड़ लोग अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले में अमेरिका ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है। वहीं भारत यूरोपी देश इटली को पीछे छोड़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना से अब तक 46.21 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं तथा 154449 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 27.08 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 93563 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 54736 नये मामले दर्ज किये गये हैं और संक्रमितों की संख्या 17.5 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं इसके कारण अब तक 37364 लोगों की मौत हो चुकी है।
रूस कोविड-19 संक्रमित मामलों में चौथे नंबर पर है। यहां इस संक्रमण से अब तक 8.44 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 14104 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित होने के मामले में अफ्रीका पांचवें स्थान पर है। यहां इससे अब तक 5.05 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 8153 लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्रिटेन संक्रमण के मामले में 10वें नंबर पर है लेकिन इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़े के हिसाब से विश्व में चौथे स्थान पर है। यहां अब तक इस महामारी से 3.06 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 46,278 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं मेक्सिको में कोरोना से अब तक 4.35 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 47472 हो गई हैं। इसके अलावा विश्व के ज्यादातर देशों में यह महामारी काफी तेजी से फैल रही है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…