दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई हाै। श्वेता ने मोदी को पत्र लिखकर सुशांत की मौत मामले की जांच में हस्तक्षेप करने की अपील की है। श्वेता ने पीएम से गुजारिश की है कि वह यह सुनिश्चित करें कि इस मामले के सबूतों के साथ छेड़छाड़ न हो।

श्वेता ने एक अगस्त को पीएम को पत्र लिखकर कहा, “महोदय, मेरा दिल कहता है कि आप सच्चाई के साथ और उसके लिए खड़े हैं। हम बहुत ही साधारण परिवार से हैं। मेरे भाई जब बॉलीवुड में थे, तब उनका कोई गॉडफादर नहीं था, अभी भी हमारा कोई नहीं है। मेरा आपसे अनुरोध है कि तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करें और यह सुनिश्चित करें कि सब कुछ सही तरीके से संभाला जाए और  सबूतों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जाए। न्याय के विजय की आशा है।”

आपको बता दें कि सुशांत सिंग राजपूत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। पुलिस का कहना है कि उन्होंने आत्महत्या की ह, लेकिन उनके प्रशंसकों और परिवार का मानना है कि इसके पीछे गहरी साजिश है।इस मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई को सौंपने की मांग बढ़ रही है। सुशांत के  पिता केके सिंह ने फिल्म अभिनेत्री एवं सुशांत की गर्लफ्रेंस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने रिया पर सुशांत के खाते से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करने और उन्हें (सुशांत) को मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। उधर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 15 करोड़ रुपये के ‘संदिग्ध’ लेनदेन को लेकर रिया और अन्य लोगों के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया है।

Image

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here