संवाददाता
प्रखर प्रहरी
पटनाः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार इस संबंध में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यदि सुशांत के पिता मांग करेंगे, तो वह इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा कर रह सकते हैं।
उन्होंने आज यहां कहा कि सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में प्राथमिकी दर्ज कराई है और पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यदि वह इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग करेंगे तो राज्य सरकार इसके लिए अनुशंसा कर सकती है। इस मामले में दो राज्यों के बीच झगड़े जैसी कोई बात नहीं है। इस मामले में पटना में एफआईआर दर्ज हुई है और मामले की जांच करना पटना पुलिस का वैधानिक दायित्व और कर्तव्य है। मुंबई पुलिस को इसमें सहयोग करना चाहिए। यह उनका कानूनी कर्तव्य भी है।
कुमार ने कहा कि बिहार सरकार पूरी मजबूती के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभा रही है। सुप्रीम कोर्ट में अभियुक्तों की ओर से याचिका दायर की गई है। इसके बाद बिहार सरकार की ओर से भी केविएट दायर किया गया है और कोर्ट से फैसला देने से पहले राज्य सरकार का भी पक्ष सुनने की अपील की गई है।