दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे राज्य सभा सांसद एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का एक अगस्त को सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्री हैं। किडनी रोग से पीड़ित सिंह का पिछले छह माह से अधिक समय से सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। दूसरी बार उनका सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था।

अमर सिंह के निधन से लगभग तीन घंटे पहले उनके टि्वटर अकाउंट से दो ट्वीट किये गये थे। एक ट्वीट में उन्होंने देशवासियों को ईद-उल-जुहा की बधाई दी थी। वहीं दूसरे में उन्होंने लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।  सिंह के निधन पर राष्ट्रपति राम नाथ काेविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्विटर पर अपने शोक संदेश में कहा, “ राज्य सभा सांसद अमर सिंह के निधन के बारे में सुनकर दुःख हुआ। बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी सिंह एक प्रतिभाशाली सांसद थे। उनके परिवार एवं सहयोगियों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं।” वहीं उपराष्ट्रपति नायडू ने अमर सिंह के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा, “ राज्य सभा सांसद अमर सिंह जी के असामयिक निधन पर शोक  व्यक्त करता हूं। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों और सहयोगियों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से  प्रार्थना करता हूं। ओम शांति!”

पीएम मोदी ने राज्य सभा सांसद अमर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “ अमर सिंह जी एक ऊर्जावान शख्सियत थे। पिछले कुछ दशकों में वह कई बड़े राजनीतिक बदलावों के साक्षी रहे। वह विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मित्रता के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और मित्रों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करता हूं। ओम शांति।”

27 जनवरी 1956 को यूपी के आजमगढ़ में जन्मे अमर सिंह एसपी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी थे। साथ ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी उनकी काफी घनिष्ठता रही थी। दोनों एक-दूसरे को परिवार का सदस्य बताते थे। हालांकि 2010 में दोनों के रिश्ते में उस समय कड़वाहट आ गई जब अमर सिंह एसपी निकाले गए और उनके कहने पर जया बच्चन ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया। अमर सिंह का उद्योग जगत में अनिल अंबानी और सुब्रत राय सहारा जैसे कारोबारियों के साथ भी गहरी दोस्ती थी।

अमर सिंह को दो फरवरी 2010 को एसपी प्रमुख मुलायम सिंह ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था। लेकिन साल 2016 में एसपी के समर्थन से ही राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुए थे। इसी वर्ष अक्टूबर में उन्हें फिर एसपी महासचिव बनाया गया था। उन्होंने राष्ट्रीय लोक मंच नाम से एक पार्टी बनाई थी और 2012 में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने चुनावी समर में उम्मीदवारों को भी उतारा था, लेकिन सभी की जमानत जब्त हो गई थी। अमर सिंह साल 2014 में श्राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here