संवाददाता
प्रखर प्रहरी
अयोध्याः यूपी के अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण लिए होने वाले भूमि पूजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसके लिए पांच अगस्त को अयोध्या आएंगे। भूमि पूजन के बाद प्रसाद के रूप में लड्डु बांटा जायेगा । इसके लिए मणिराम दास छावनी में 111000 लड्डू तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें 11 थालियों में सजाकर रामलला को भोग लगाया जाएगा। इसके बाद ये लड्डू अयोध्या धाम तथा तीर्थ स्थलों में वितरित किए जाएंगे।

भूमि को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 31 जुलाई को अयोध्या पहुंचे और हनुमानगढ़ी का दर्शन करने के बाद श्रीराम जन्मभूमि प्रांगण में रामलला के दर्शन किए। उनके साथ यूपी के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी भी थे । रामलला का दर्शन-पूजन के बाद दोनो कारसेवकपुरम् पहुंचे और वहां श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से अयोध्या में पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा की।

उधर, राज्य के उच्च अधिकारी भी आज यहां पीएम मोदी के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए यहां आये और साकेत महाविद्यालय में बन रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया। पीएम के दौरे के मद्देनजर अयोध्या तथा आसपास के नौ जिलों में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here