संवाददाता
प्रखर प्रहरी
पटनाः बॉलीवुड सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार का पक्ष रखेंगे। यह जानकारी जेडीयू यानी जनता दल यूनाइटेड प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद दी है।
उन्होंने 31 जुलाई को यहां बताया कि रिया चक्रवर्ती की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पटना में दर्ज मुकदमे को मुंबई ट्रांसफर किये जाने की मांग को लेकर दायर की गई है। वहीं इसी मामले में अपना पक्ष रखने के लिए बिहार सरकार ने 30 जुलाई को कैविएट दाखिल कर दिया है और कोर्ट ने इस मामले में कोई भी फैसला देने से पहले उनका पक्ष सुनने की अपील की है।
प्रसाद ने कहा कि आज देश की करोड़ों जनता चाहती है कि सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों को न्याय मिले। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस की भूमिका है इस मामले में सवालों के घेरे में है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर इस सिलसिले में पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती समेत छह लोगों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी दर्ज की गई है और अनुसंधान के लिए बिहार पुलिस के अधिकारियों का एक दल मुंबई में है।
उन्होंने कहा कि छोटे शहरों से निकलकर मुंबई की मायानगरी में अपनी लगन और मेहनत से जगह बनाने की कोशिश करने वाले अभिनेताओं को कितना अपमान और तिरस्कार झेलना पड़ता हैस इसका जीता-जागता उदाहरण सुशांत सिंह राजपूत की मौत है। उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत ने निश्चित तौर पर मुंबई के फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई ऐसे यक्ष प्रश्न खड़े किये हैं, जिनका जवाब देश को अवश्य चाहिए। आपको बता दें कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सुशांत सिंह की आत्महत्या को लेकर उनके खिलाफ पटना में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः सीएजी की रिपोर्ट को लेकर सार्वजनिक नहीं किये जाने के मुद्दे पर बीजेपी ने AAP…
दिल्लीः बीजेपी ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में झुग्गी बस्ती के गरीब लोगों के साथ विश्वासघात करने का…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वार जारी है। इसी कड़ी में…
प्रयागराजः आज पौष पूर्णिमा पर और इस मौके पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का पहला स्नान है। प्राप्त…
प्रयागराजः समुद्र मंथन के दौरान निकले कलश से छलकीं अमृत की चंद बूंदों से युगों पहले शुरू हुई कुंभ स्नान…
संवादताताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को साथ खड़ा रहने का…