संवाददाता
प्रखर प्रहरी
कोहिमाः नागालैंड में कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। राज्य सरकार के प्रवक्ता नीबा क्रोनू ने आज इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बताया कि मुख्यमंत्री नेफियू रियो की अध्यक्षता में 30 जुलाई को उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक हुई जिसमें लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ाने का निर्णय किया गया।
उन्होंने बताया कि बैठक में नागालैंड में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की गई और यह निर्णय लिया गया कि राज्य में लॉकडाउन प्रतिबंधों को 31 अगस्त तक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोहिमा, दीमापुर और मोन जिले में संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। कोहिमा में 25 से 31 जुलाई, दीमापुर में 26 से दो अगस्त और मोन जिले में 27 जुलाई से दो अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है।