संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः अनलॉक-3 में प्रयोग के तौर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होटल और साप्ताहिक बाजार नहीं खुलेगे। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने जानलेवा विषाणु कोरोना के नये मामलों को देखते हुए होटलों और साप्ताहिक बाजारों को खोलने के फैसले को रद्द कर दिया है।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के अभी भी एक हजार से अधिक रोज मामले आ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण कम जरूर हुआ है,खत्म नहीं। ऐसे समय में होटलों और साप्ताहिक बाजारों को खोलने का जोखिम नहीं उठाया जा सकता है।इसी वजह से उपराज्यपाल ने प्रदेश सरकार के फैसले को रद्द कर दिया है।

दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 1195 नये मामले आए है और अब यहां संक्रमितों की संख्या 135598 पर पहुंच गई। वहीं 27 मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा कुल संख्या 3963 तक पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here