दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में कोरोना के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड 52123 नये मामले दर्ज किये गये। इसके बाद देश में अब तक इस संक्रमण से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1583792 हो गई है।
यह पहला मौका है जब देश में एक दिन में इस संक्रमण के 50 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं। इससे पहले 27 जुलाई को लगभग 50 हजार मामले दर्ज किये गये थे। वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में 775 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 34968 तक पहुंच गया है। देश में इस समय कोरोना के 528242 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1020582 से लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।