दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने करगिल विजय दिवस के मौके पर आज देश की रक्षा की खातिर अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन किया और सशस्त्र बलों की निडरता, दृढ़ संकल्प और असाधारण वीरता का प्रतीक बताय।

उन्होंने ट्वीट कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ”करगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों की निडरता, दृढ़ संकल्प और असाधारण वीरता का प्रतीक है। मैं उन वीर सैनिकों को नमन करता हूं, जिन्होंने दुश्मन का डटकर मुकाबला किया और भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। राष्ट्र सदा के लिए उनका और उनके परिवारजनों का कृतज्ञ है।”

आपको बता दें कि आज ही के दिन यानी 26 जुलाई 1999 को भारतीय नेता ने करगिल में पाकिस्तान पर विजयी की घोषणा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here