संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः आज करगिल विजय की 21 वीं वर्षगांठ है। आज ही के दिन 1999 में भारतीय सेना ने करगिल में पाकिस्तानी सैनिकों को परास्त कर विजय पताका फहराई थी। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कारगिल विजय दिवस पर मातृभूमि की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन किया है।
शाह ने आज शहीदों को नमन करते हुए कहा,” करगिल विजय दिवस भारत के स्वाभिमान, अद्भुत पराक्रम और दृढ़ नेतृत्व का प्रतीक है। मैं उन शूरवीरों को नमन करता हूँ, जिन्होंने अपने अदम्य साहस से कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों से दुश्मन को खदेड़ कर वहाँ पुनः तिरंगा लहराया। मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित भारत के वीरों पर देश को गर्व है।”