विदेश डेस्क
प्रखर प्रहरी
वाशिंगटनः अमेरिका ने चीन के खिलाफ विश्व समुदाय से एकजुट होने की अपील की है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीन को दुनिया के लिए खतरा बताया है। उन्होंने गुरुवार की रात यहां कहा है कि चीन आजादी और आजादी और लोकतंत्र पसंद करने वाली दुनिया के लिए खतरा है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि उसे बदलने के लिए मजबूर किया जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो चीन दुनिया को बदल देगा। आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी कुछ दिन पहले कम्युनिस्ट शासन वाले चीन को दुनिया के लिए खतरा बताया था।
पोम्पियो ने निक्सन लाइब्रेरी में भाषण के दौरान पोम्पियो ने कहा कि हम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चीन से निपटने के रास्ते तलाश रहे हैं। यह हमारे वक्त की सबसे बड़ी चुनौती और मिशन है। चीन हमारे लोगों की खुशहाली और आजादी के लिए खतरा बन रहा है। 1970 के आसपास ही हमारे नेताओं को पता लग गया था कि कम्युनिस्ट शासन किस ओर जा रहा है।
उन्होंने कहा कि चीन में मानवाधिकारों की कोई जगह नहीं है। वह कारोबार बढ़ाने और मुनाफा कमाने के लिए हर हथकंडा अपना रहा है। अब उसकी साजिश अमेरिक समाज में सेंध लगाने की है। लेकिन, शायद उसे हमारी ताकत का अंदाजा नहीं है। चीन ने अपनी सैन्य ताकत बढ़ाई है तथा इसे और बढ़ाने में जुटा है। राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन अकसर कहा करते थे- भरोसा जरूर करो, लेकिन पहले इसकी जांच भी करो।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि एक जैसी विचारधारा और लोकतंत्र समर्थक देशों को साथ आने की जरूरत है। क्योंकि, यदि अब भी हमने कम्युनिस्ट शासन वाले चीन को नहीं बदला तो वह हमको बदल देगा। यह इस समय की सबसे बड़ी जरूरत और मांग है।
प्रयागराजः आज महाशिवरात्रि है। इसके साथ ही आज प्रयागराज महाकुंभ का आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि पर्व स्नान के साथ ही…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः महाशिवरात्रि के अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर पहुंची…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शराब घोटाले को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली सरकार ने विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शराब नीति से संबंधित CAG…
दिल्लीः पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उद्योग से जुड़ी 16 कंपनियों पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें चार भारतीय कंपनियां…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) पर…