संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कानून-व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने कहा है कि राज्य में अपराध की बाढ़ आ गई है। कानून- व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है।
प्रियंका ने 24 जुलाई को ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। आम लोगों की जान लेकर अब इसकी मुनादी की जा रही है। घर हो, सड़क हो, ऑफिस हो कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता।” उन्होंने कहा कि दो दिन पहले गाज़ियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या हुई है और अब कानपुर में एक और डरावनी वारदात हुई है। उन्होंने कहा “विक्रम जोशी के बाद अब कानपुर में अपहृत संजीत यादव की हत्या। पुलिस ने किडनैपर्स को पैसे भी दिलवाए और उनकी हत्या कर दी गई। एक नया गुंडाराज आया है। इस जंगलराज में कानून-व्यवस्था गुंडों के सामने सरेंडर कर चुकी है।”