Nirmala sitharaman
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

बिजनेस डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीबीडीटी यानी केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को व्यावसायिकता के नये मानकों को सुधारने के लिए का प्रयास करने को कहा है। उन्होंने कर को अनुकूल, पारदर्शी और स्वैच्छिक अनुपालन को सुविधाजनक बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास करने को लेकर सीबीडीटी की प्रशंसा भी की।

आयकर की 160वीं वर्षगांठ के मौके पर सीबीडीटी को आज भेजे अपने संदेश में केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि हाल के वर्षों में सीबीडीटी ने अपनी भूमिका में बदलाव किया है। सिर्फ एक राजस्व संग्रह संगठन से नागरिक-केंद्रित संगठन बनने का प्रयास किया है। एक नई सरल कर व्यवस्था की शुरूआत, घरेलू विनिर्माण कंपनियों के लिए रियायती दरों पर कर के भुगतान के साथ-साथ कॉर्पोरेट कर की दरों को कम करना प्रशंसनी है। यह ‘आत्मनिर्भर भारात ‘ के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा।

केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कुशल करदाता सेवाएं प्रदान करने के लिए सीबीडीटी के प्रयासों की सराहना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here