संवाददाता
प्रखर प्रहरी
चेन्नईः तमिलनाडु में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में इस संक्रमण के 6472 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 1.92 लाख के पार पहुंच गई। लेकिन राहत की बात यह है कि राज्य में इससे ठीक होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 71 फीसदी के करीब पहुंच गई है।
राज्य में संक्रमितों की मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 192964 है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 88 मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 3232 हो गई है। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 5210 मरीज इससे ठीक हुए हैं और इसके साथ ही राज्य में इस महामारी को मात देने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 136793 हो गया है। राज्य में इस समय कोरोना के 52939 सक्रिय मामले हैं। आपको बता दें कि तमिलनाडु कोरोना वायरस से संक्रमित होमो को मामलों में देश में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।