दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में प्राण घातक कोरोना वायरस के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है। देश में अब इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या साढ़े बारह लाख के करीब पहुंच चुकी है। वहीं 29 हजार से ज्यादा लोग इसके कारण अब तक जान गंवा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 23 जुलाई को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के रिकॉर्ड 45,720 नये मामले दर्ज किये गये तथा तथा 1,129 मरीजों की मौत हुई। देश में अब कोरोना संक्रमितों कुल संख्या 12,38,635 हो गई है। वहीं 29861 लोगों की अब तक मौत हुई है। देश में इस समय कोविड-19 के 4,26,167 सक्रिय मामले हैं, जबकि 7,82,606 लोग अब तक इस महामारी को मात देने में कामयाब हुए हैं।