दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः केंद्रीय मंत्री एवं रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास आठवले तथा बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित 45 नेताओं ने आज राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने एनसीपी नेता शरद पवार, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और दिग्विजय सिंह सहित सभी नेताओं को राज्यसभा कक्ष में शपथ दिलाई।
यह पहला मौका है जब सदन का सत्र चालू नहीं होने के बावजूद राज्यसभा कक्ष में नेताओं को शपथ दिलाई गई। आमतौर पर सत्र के नहीं चलने पर शपथ ग्रहण समरोह सभापति के कार्यालय में आयोजित किया जाता है। इस मौके पर राज्यसभा के नेता थावर चंद गहलोत, सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी , संसदीय कार्य राज्य मंत्री एस.मुरलीधरण तथा अर्जुन राम मेघवाल मौजूद थे। नवनिर्वाचित सदस्यों ने हिन्दी, अंग्रेजी, कन्नड, तमिल और अपनी मातृभाषा में शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह में कई सदस्य अपनी परंपरागत वेशभूषा में थे। वहीं मणिपुर से बीजेपी के टिकट पर निर्वाचित होकर आए महाराजा सानाजाओबा लिशेम्बा ने राजसी लिबास पहन कर पहुंचे थे। कोरोना वायरस के मद्देनजर शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंह और स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया गया। मास्क और सेनेटाइजर से हाथ साफ करने जैसे मानकों का कडाई से पालन कराते हुए नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
आपको बता दें कि राज्यसभा के लिए 20 राज्यों में जून में चुनाव कराये गये थे। इनमें 61 नये सदस्य निर्वाचित हुए थे, जिनमें बीजेपी के 17, कांग्रेस के नौ, जनता दल यू के तीन, बीजू जनता दल और वाईएसआर कांग्रेस के चार-चार, अन्नाद्रमुक और द्रमुक ने तीन-तीन, एनसीपी , राष्ट्रीय जनता दल और तेलंगाना राष्ट्र समिति के दो-दो सदस्य निर्वाचित हुए थे। बाकी सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार चुने गए थे। इन नए सदस्यों में से 43 पहली बार चुने गए हैं, जबकि अन्य सदस्य दोबारा राज्यसभा पहुंचे हैं।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…
दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…