संवाददाता

प्रखर प्रहरी

श्रीनगरः बाबा बर्फानी के दर्शन की चाह रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बुरी खबर है। इस साल वे बाबा भोले नाथ का दर्शन नहीं कर पायेंगे। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर इस साल पवित्र अमनाथ यात्रा को रद्द करने का  फैसला किया है।

सूत्रों ने बताया कि बोर्ड ने 21 जुलाई की एक बैठक में यह फैसला किया। इस बैठक की अध्यक्षता उप राज्यपाल एवं बोर्ड के अध्यक्ष जीसी मुर्मू ने की। हालांकि इस यात्रा की सभी रस्में परम्परागत और पुरातन पद्धति से संपन्न की जायेंगी। भगवान शिव की ‘छड़ी मुबारक’ तीन अगस्त को पवित्र गुफा में ले जायी जोयगी जहां महंत दीपेन्द्र गिरि सभी तरह की रस्में पूरी करने के बाद इसकी पूजा-अर्चना करेंगे।

इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट के 13 जुलाई के आदेश के बारे में भी चर्चा हुई। कोर्ट ने अपने आदेश में जम्मू-कश्मीर की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस वर्ष यात्रा आयोजित करने का निर्णय प्रशासन/ सरकार पर छोड़ दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि बोर्ड ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के यह फैसला लिया कि अमरनाथ यात्रा 2020 का संचालन करना उचित नहीं होगा और इस वर्ष इसे लोकहित के कारण रद्द करना ही बेहतर होगा। बोर्ड ने यात्रा को रद्द करने की घोषणा करने पर दुख जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here