दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। देश अब इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या साढ़ ग्यारह लाख के पार पहुंच गयी है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 37148 नये मामले दर्ज किए गए।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 21 जुलाई को जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार देश में अब कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 11,55,191 हाे गई है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 587 मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों की आंकड़ा 28,084 तक पहुंच गया।
वहीं इस दौरान 24,491 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद देश में अब तक 7,24,578 लोग कोरोना से मुक्ति पा चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 4,02,529 सक्रिय मामले हैं।