विदेश डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः प्राण घातक कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दुनियाभर में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 1.44 करोड़ से अधिक हो गई है। वहीं छह लाख से ज्यादा लोगों ने अब तक इसके कारण जान गंवाई है। कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार विश्वभर में कोरोना के अब तक 1,44,50,223 लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं 6,05,162 लोगों ने जान गंवाई है।

विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 37,68,056 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,40,500 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 20,98,389 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं तथा 79,488 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,18,043 तक पहुंच गई है। वहीं 27497 लोगों ने अब तक इसके कारण जान गंवाई है। रूस कोविड-19 से अब तक 7,77,311 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 12,323 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से अब तक 3,64,323 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5,033 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं पेरू में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 3,53,590 हो गई तथा 13,187 लोगों की मौत हो चुकी है।

मैक्सिको में कोरोना से अब तक 3,44,224 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 39,184 लोगों ने अब तक जान गंवाई है। चिली में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 3,30,930 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 8,503 है। ब्रिटेन संक्रमण के मामले में नौवें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 2,96,358 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 45,385 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 2,73,788 है और 14,188 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 2,63,496 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5568 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश स्पेन में कोरोना से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 2,60,255 है। वहीं 28,420 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 2,50,920 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2,486 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 2,44,434 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,045 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,19,641 हो गई है और 5,491 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,11,943 हैं और 30,155 लाेगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा जर्मनी तथा बांग्लादेश सहित दुनिया के ज्यादातर देशों में यह महामारी काफी तेजी से फैल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here