संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ . हर्षवर्धन ने 16 जुलाई को एम्स यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में  राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी के नये भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह देश का पहला ऐसा सार्वजनिक क्षेत्र का अस्पताल है, जिसमें पूरी बिल्डिंग ओपीडी तथा बुजुर्गों के लिए फिजियोथेरेपी के लिए ही समर्पित है। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और एम्स के निदेश रणदीप गुलेरिया भी मौजूद थे।

18 विभाग वाले एम्स का नया ओपीडी आधुनिक सविधाओं से लैस है। इनमें दो क्लीनिकल और दो डायग्नॉस्टिक के हैं। इसमें 270 परामर्श कक्ष हैं। इसमें 13 ओटी और प्रक्रिया कक्ष हैं। एम्स का नया ओपीडी ब्लॉक नाै मंजिल का है।मरीजों की सुविधा के लिए प्रत्येक मंजिल पर 800 से 1,000 रोगियों की क्षमता वाले एक वेटिंग रूम की भी व्यवस्था है। इसमें लिफ्ट के अलावा स्वचालित सीढियां भी लगी हैं। नये ओपीडी भवन में भोजनालय भी बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here