दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 15 जुलाई को उत्तराखंड में हिमालय स्थित केदारनाथ धाम और जगद्गुरु आदि शंकराचार्य की समाधि स्थल की दिव्यका को बढ़ाने के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने परिसर की स्वच्छता बनाये रखने और वहां चल रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा की।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक के बाद मोदी ने कर कहा कि पवित्र सावन मास में आज केदारनाथ धाम में हो रहे विकास कार्यों और धाम की दिव्यता को और बढ़ाने के लिए चल रहे प्रयासों की समीक्षा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। केदारनाथ मंदिर और जगद्गुरु आदि शंकराचार्य जी के समाधि स्थल की दिव्यता बढ़े, स्वच्छता को केंद्र में रखकर और व्यापक विकास हो, इन पर भी बात हुई। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि बाबा के आशीर्वाद से केदारनाथ धाम के अलौकिक स्वरूप में और भी वृद्धि होगी। बाबा केदार के दर्शन मात्र से करोड़ों श्रद्धालुओं को अपूर्व ऊर्जा मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here