दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 9.36 लाख से अधिक हो गई है। देश के विभिन्न हिस्सों ने पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण रिकार्ड 29429 नये मामले दर्ज किये गये। वहीं इस दौरान 582 लोगों की मौत हुई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 15 जुलाई को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देश कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 9,36,181 हाे गई है। वहीं इसके कारण अब तक 24,309 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 20,572 से अधिक रोगी स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद अब इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 5,92,032 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 3,19,840 सक्रिय मामले हैं।