संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकारी बंगला खाली नहीं करवाने को लेकर सरकार से अनुरोध करने वाली खबर को निराधार बताया है। उन्होंने कहा है कि वह एक अगस्त तक सरकारी बंगला खाली कर देंगी।
प्रियंका ने 14 जुलाई को ट्वीट कर कहा है कि यह गलत खबर है। मैने सरकार से ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है। मुझे बंगला खाली करने का पत्र एक जुलाई को मिला और उसके अनुसार मैं एक अगस्त तक 35 लोधी रोड स्थित सरकारी आवास को खाली कर दूंगी।
इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि प्रधानमंत्री ने लुटियन दिल्ली में कुछ समय और रहने के प्रियंका के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।
आपको बता दें कि प्रियंका को एसपीजी सुरक्षा होने के कारण 1997 में यह बंगला आवंटित किया गया था, लेकिन अब उनकी यह सुरक्षा हटा ली गई है। इसलिए सरकार ने उन्हें एक अगस्त तक बंगला खाली करने नोटिस दिया है।