दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आईसीएमआर यानी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने एक अच्छी खबर दी है। आईसीएमआर ने बताया है कि दो भारतीय दवा कंपनियां अलग-अलग स्थानों पर कोरोना वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल कर रही हैं और जल्द ही खुशखबरी मिल सकती हैं। ये कंपनियां इस वैक्सीन की परीक्षण चूहों तथा अन्य जीवों पर कर चुकी हैं।

आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने 14 जुलाई को बताया कि देश की दो दवा कंपनियां कोरोना वैक्सीन का अलग-अलग स्थानों पर एक-एक हजार लोगों के समूहों पर ट्रायल कर रही हैं। इन कंपनियों ने चूहों और अन्य जीवों पर वैक्सीन की घातकता तथा अन्य दुष्प्रभाव संबंधी अध्ययन पहले ही कर लिया है और उसकी रिपोर्ट डीजीसीआई यानी भारत के औषधि महानियंत्रक कार्यालय सौंपी थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मंजूरी मिलने के बाद अब ये कंपनियां इंसानों पर इस वैक्सीन का ट्रायल कर रही हैं। इस दिशा में पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु संस्थान भी काम जारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here