बिजनेस डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः घरेलू बाजार में मांग नहीं होने के कारण इस साल जून में थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर 1.81 प्रतिशत (निगेटिव)दर्ज की गयी है। 14 जुलाई को जारी किये गये सरकारी आंकड़ों के अनुसार इससे पिछले महीने मई में थोक मुद्रास्फीति की 3.21 प्रतिशत (निगेटिव ) रही थी। वहीं वर्ष 2019 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2.02 प्रतिशत था।

आपको बताया कि कोरोना महामारी के कारण ज्यादातर मंडियां बंद है। सामान्य मालवहन बाधित है। इस वजह से बाजार में मांग  नहीं  है। मुद्रास्फीति से संबंधित सीमित  आंकड़े टेलीफोन से संग्रहित किये गये। ये आंकड़े पूरे नहीं हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जून में अनाज की थोक कीमतें 2.72 प्रतिशत बढी है। इसी माह में मांस , मछली ,अंडा का मूल्य 4.45 प्रतिशत, दूध 4.05 प्रतिशत,  दलहन 10.10 प्रतिशत  और सब्जी 9.71 प्रतिशत वृद्धि में रही। फल की कीमत 2.31 प्रतिशत बढ़ी हैं। इसके अलावा धान की थोक कीमतों में 2.72 प्रतिशत, गेंहू में 5.17 प्रतिशत, आलू में 56.20 प्रतिशत और प्याज में 15.27 प्रतिशत की तेजी आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here