दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रबंधन पर त्रावणकोर के पूर्ववर्ती राजपरिवार का अधिकार रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने इसके प्रबंधन पर राजपरिवार के अधिकार को बरकरार रखा है।
जस्टिस उदय उमेश ललित की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने 13 जुलाई को त्रावनकोर रॉयल परिवार की अपील मंजूर कर ली। तिरुवनंतपुरम के जिला जज की अध्यक्षता वाली कमिटी फिलहाल मंदिर की व्यवस्था देखेगी।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में वित्तीय गड़बड़ी को लेकर प्रबंधन और प्रशासन का विवाद नौ सालों से लंबित था। मंदिर के पास करीब दो लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है। केरल हाईकोर्ट ने 2011 के फैसले में राज्य सरकार को पद्मनाभस्वामी मंदिर की तमाम संपत्तियों और मैनेजमेंट अपने नियंत्रण लेने का आदेश दिया था। इस आदेश को पूर्व त्रावणकोर शाही परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट ने पिछले साल इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here