दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः कोरोना वायरस के मामले में वृद्धि के साथ ही भारत में इस संक्रमण से मरीजों के ठीक होने की दर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में अब कोविड-19 रिकवरी दर बढ़कर 63.02 प्रतिशत हो गई है ।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 13 जुलाई को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 18,850 मरीज इस संक्रमण से ठीक हुए हैं। मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 5,53,470 लोग इस जानलेवा विषाणु से निजात पा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश के 19 राज्यों में कोरोना रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है। मंत्रालय के मुताबिक जिन राज्यों में कोविड-19 रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है, उनमें लद्दाख पहले स्थान पर है। लद्दाख में 85.45, दिल्ली में 79.98, उत्तराखंड में 78.77, छत्तीसगढ़ में 77.68, हिमाचल प्रदेश में 76.59, हरियाणा में 75.25, चंडीगढ़ में 74.60, मध्यप्रदेश में 73.03, गुजरात में 69.7, त्रिपुरा में 69.18, बिहार में 69.09 ,पंजाब में 68.94 , ओडिशा में 66.69, मिजोरम में 64.94 ,असम में 64.87, तेलंगाना में 64.84, तमिलनाडु में 64.66 और यूपी में 63.97 है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here