MANISH SISODIA

संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। राज्य सरकार ने कोरोना महामारी को बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह फैसला लिया है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 11 जुलाई को इसकी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि छात्रों  को डिग्री विश्वविद्यालय के तय मूल्यांकन मापदंडों के आधार पर दी जाएगी। आपको बदा दें कि दिल्ली सरकार के अंतर्गत इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, अंबेडकर विश्वविद्यालय और दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जैसे विश्वविद्यालय आते हैं। सिसोदिया ने कहा दिल्ली सरकार का मानना है कि ऐसे में जिस सेमेस्टर में पढ़ाई नहीं हुई है,उसकी परीक्षा कराना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि दिल्ली राज्य के जितने भी विश्वविद्यालय है, उनकी आगामी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी और सभी बच्चों को अगले सेमेस्टर में प्रोन्नत कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को भी पत्र लिखकर उसके सभी विश्वविद्यालयों में परीक्षा रद्द करने का निवेदन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here