संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः पत्रकार तरुण सिसोदिया आत्महत्या मामले में कार्रवाई करते हुए सरकार ने एम्स यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रामा सेंटर के चिकित्सा अधीक्षक को हटा दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

हर्षवर्धन ने 10 जुलाई की रात ट्वीट कर कहा, “कोरोना संक्रमित पत्रकार तरुण सिसोदिया के आत्महत्या मामले में एम्स ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सा अधीक्षक को तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया है।”
उन्होंने कहा कि पत्रकार तरुण के आत्महत्या मामले की जांच के लिए गठित की गयी चार सदस्यीय जांच समिति ने आज अपनी रिपोर्ट पेश की। समिति को तरुण की मृत्यु में किसी भी गलत इरादे के सबूत नहीं मिले हैं। इसके अलावा समिति को कोविड-19 के उपचार प्रोटोकॉल में भी कोई खामी नजर नहीं आई है। एम्स प्रशासन में उचित बदलाव के सुझाव के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित करने का निर्देश दिया गया है और 27 जुलाई से पहले रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

आपको बदा दें कि कोरोना संक्रमण से जूझ रहे पत्रकार सिसोदिन ने छह जुलाई को एम्स ट्रामा सेंटर की चौथी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here