विदेश डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्ली- प्राण घातक कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनियाभर में इससे अब तक 12500553 लोग प्रभावित हो चुके हैं। वहीं इसके कारण अब तक 560271 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे, भारत तीसरे, रूस चौथे और पेरू पांचवे नंबर पर है। वहीं इस प्राण घातक विषाणु से होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे, ब्रिटेन तीसरे, इटली चौथे और मैक्सिको पांचवे स्थान पर है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में कोरोना से अब तक 3184722 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 134097 लोगों की जान गई है। वहीं ब्राजील में इस प्राण घातक विषाणु ने अब तक 1800227 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है तथा 70398 लोगों की मौत हुई है। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के रिकॉर्ड 27114 नये मामले दर्ज किये गये हैं। इसके बाद देश में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 820916 हो गई है। वहीं इसके कारण अब तक यहां 22123 लोगों की मौत हुई है।
पेरू में इस जानलेवा विषाणु ने अब तक 319646 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है तथा 11500 लोगों की इसके कारण मृत्यु हुई है। ब्रिटेन में कोविड-19 से अब तक 289678 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44735 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई है। यूरोपीय देश इटली में कोरोना से अब तक 242639 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34938 लोगों की मौत हुई है। वहीं मैक्सिको में इस महामारी ने अब तक 289174 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है तथा 34191 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके अलावा स्पेन और ईरान सहित दुनिया के ज्यादातर देशों में यह महामारी काफी तेजी से फैल रही है।