संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः कांग्रेस महासचिव एवं यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर मामले को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठाया और इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। प्रियंका ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने कहा है कि अपराधी का तो अंत हो गया लेकिन उसके अपराध को संरक्षण देने वालों का क्या…?

उन्होंने कहा है कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है। प्रदेश में राजनेता-अपराधी गठजोड़ हावी है। कानपुर कांड में यह गठजोड़ खुलकर सामने आई है। कौन-कौन लोग इस तरह के अपराधी की परवरिश में शामिल हैं ये सच सामने आना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज पूरे कांड की न्यायिक जांच होनी चाहिए। इससे पहले बीएसपी सुप्रीमो मयावती भी इस मामले की न्यायिक जांच की मांग कर चुकी हैं।
आपको बता दें आठ पुलिसकर्मियों के हत्या के आरोपी विकास दुबे आज एसटीएफ के साथ एनकाउंटर के दौरान कानपुर में मारा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here