विदेश डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्ली- वैश्व महामारी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनियाभर में इससे अब तक 12229127 लोग प्रभावित हो चुके हैं। वहीं इसके कारण अब तक 554204 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे, भारत तीसरे, रूस चौथे और पेरू पांचवे नंबर पर है। वहीं इस प्राण घातक विषाणु से होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे, ब्रिटेन तीसरे, इटली चौथे और मैक्सिको पांचवे स्थान पर है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में कोरोना से अब तक 3112540 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 133209 लोगों की जान गई है। वहीं ब्राजील में इस प्राण घातक विषाणु ने अब तक 1755779 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है तथा 69184 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोविड-19इंडिया.ओआरजी द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार भारत में इससे अब तक 794842 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 21623 लोगों की जान गई है। वहीं रूस में कोरोना की चपेट में अब तक 706240 लोग आए हैं तथा 10826 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
पेरू में इस जानलेवा विषाणु ने अब तक 316448 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है तथा 11314 लोगों की इसके कारण मृत्यु हुई है। ब्रिटेन में कोविड-19 से अब तक 289154 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44687 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई है। यूरोपीय देश इटली में कोरोना से अब तक 242363 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34926 लोगों की मौत हुई है। वहीं मैक्सिको में इस महामारी ने अब तक 282283 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है तथा 33526 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके अलावा स्पेन और ईरान सहित दुनिया के ज्यादातर देशों में यह महामारी काफी तेजी से फैल रही है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विकास के…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की पवित्र नगरी प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धर्म और अधात्यम के मेले में देश और…
संवाददाता: संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा प्रहार किया और…
अहमदाबाद: गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर रविवार को तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में तीन…
दिल्ली: बीजेपी के पूर्व सांसद एवं विधानसभा चुनाव के लिए कालकाजी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर विवाद…
संवाददाताः दिल्लीः बीजेपी ने ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं पर चुनाव आयोग को धमकाने का आरोप लगाया है। बीजेपी…