दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 2089 नये मामले दर्ज किये गये। वहीं इस दौरान यहां 42 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के पिछले अनुसार दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 109140 हो गई है। वहीं यहां अब तक इस जानलेवा विषाणु के कारण 3300 लोगों की मौत हुई है।
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 2468 मरीज इससे ठीक हुए हैं और इसके साथ ही यहां इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 84,694 हो गई है। इस दौरान 71 निषिद्ध जोन बढ़े हैं और अब इनकी संख्या 633 तक पहुंच गई है। । दिल्ली में सक्रिय मामल़ों की संख्या 21146 है। यहां अब तक 7,47,109 लोगों की कोरोना की जांच हुई है। दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 15,244 हैं जिसमें से 4613 पर मरीज हैं जबकि 10,631 खाली हैं। होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 12,272 मरीज रह गई।