संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 2187 नये मामले दर्ज किये गये। । वहीं इस दौरान यहां इस महामारी से 45 मरीजों की मौत हुई।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नौ जुलाई को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 1,07,051 हो गई है। वहीं इस जानलेवा विषाणु के कारण अब तक 3258 मरीजों की मौत हुई हैा। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 4027 मरीज इससे ठीक हुए हैं। इस तरह से दिल्ली में अब तक 82,226 लोग इस वायरस से निजात पा चुके हैं। यहां इस समय कोरोना के 21,567 सक्रिय मामले हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 7,24,148 लोगों की कोविड-19 की जांच हो चुकी है। दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 15,096 हैं जिसमें से 4784 पर मरीज हैं जबकि 10,312 खाली हैं।