दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जिसमें उज्जवला के लाभार्थियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की अवधि बढ़ाये जाने सहित कई अहम फैसले लिये गये।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की अवधि तीन महीने के लिए बढ़ाया गया है। इसके तहत गरीबों को सिंतबर महीने तक मुफ्त में सिलिंडर मिलेगा। इसका फायदा देश के चार करोड़ लोगों को होगा। पहले यह इस योजना के तहत गरीबों को जून महीने तक मुफ्त में सिलिंडर दिया गया था।साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की समय सीमा को भी बढ़ा दिया गया है। इसके तहत अब नवंबर तक गरीब लोगों को मुफ्त अनाज मिलेगा।  उन्होंने बताया कि जिन कंपनियों में 90% लोग 15 हजार से कम वेतन वाले हैं। उनका पीएफ सरकार ने भरा। उन्होंने बताया कि सरकार के इस दम से 367000 उद्योगों और 72 लाख कर्मचारियों को इसका फायदा हुआ है।

केेंद्रीय कैबिनेट के अहम फैसलेः-

  • उज्जवला योजना के तहत सितंबर तक तीन सिलेंडरों दिये जाएंगे। इसका फायदा चार करोड़ लोगों को हागा। इस पर 13500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। 
  • सरकार अगस्त महीने तक ईपीएफ शेयरिंग 24% (12% कर्मचारी का और 12% संस्थान का) भरेगी। इस पर कुल अनुमानित खर्च 4860 करोड़ रुपए आएगा। 72 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा होगा।
  • सार्वजनिक क्षेत्र की तीन जनरल इंश्योरेंस कंपनियों- ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के लिए 12450 करोड़ रुपए के कैपिटल निवेश को मंजूरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here