दिल्लीः आज श्राव मास का पहला सोमवार है और आज से ही बाबा भोले भंडारी के पावन महीने की शुरुआत हो रही है। श्रावण मास आज यानी छह जुलाई से शुरू होकर तीन अगस्त तक रहेगा। यानी इस बार श्रावण मास सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही समाप्त होगा। तीन अगस्त को रक्षा बंधन के साथ इस पावन महीने का समापन होगा। इस बार श्रावण मास में पांच सोमवार पड़ रहे हैं। इस महीने में भोले शंकर का ध्यान और पूजा -अर्चन का विशेष महत्व है।

हर साल श्रावण मास में कावड़ यात्री निकलती थी और मंदिरों में काफी भीड़ देखने को मिलता था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस बार यह नजारा देखने को नहीं मिलेगा। इस साल भक्त घरों में ही भगवान शिवशंकर की पूजा अर्चना करेंगे। इस बार कई मंदिरों ने भक्तों को भगवान शिव का ऑनलाइन दर्शन कराने की व्यवस्था की है। आज महाकाल की नगरी उज्जैन में भी भोले शंकर की विशेष पूजा अर्चन की गई।

सौजन्यः एनएनआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here