दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व के मसलों से अवगत कराया।
राष्ट्रपति भवन के सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के मसलों की जानकारी दी। आपको बता दें कि मोदी ने शनिवार को लेह का दौरा किया था। उनका यह दौरा लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद श18 दिन बाद हुआ था। कयास लगाये जा रहे हैं कि इस दौरान उन्हों राष्ट्रपति को एलएसी पर दोनों देशों के बीच जारी तनावपूर्ण स्थिति से अवगत कराया।