दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरुजनों की शिक्षा और संस्कारों को देश हित में सार्थक बनाये जाने की अपील की है। उन्होंने आज सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि कि गुरुजनों की शिक्षा और संस्कार को समाज के हित में सार्थक बनाने से ही उन्हें संतोष मिलेगा।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमारी परम्परा में मानव जीवन के लिए जिन तीन ऋणों की कल्पना की गई है, उनमें गुरु ऋण, अध्ययन, अध्यापन और ज्ञान के विकास तथा प्रसार से चुकाया जाता है। मैं इस पावन अवसर पर देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे अपने गुरुजनों की शिक्षा और संस्कार को देश और समाज के लिए सार्थक बनाएं। इसी से हमारे गुरुजनों को संतोष मिलेगा।
उन्होंने ट्वीट किया, “गुरु पारस को अंतरो, जानत हैं सब संत। वह लोहा कंचन करें, ये करि लेय महंत। गुरु पूर्णिमा के सुअवसर पर हमारे सांस्कारिक उत्कर्ष को आधार और दिशा देने वाले आदरणीय गुरुजनों के श्री चरणों का सादर स्मरण करता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here