दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में प्राण घातक कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के रिकॉर्ड 24,850 नये मामले दर्ज किये गये। वहीं इस महामारी के कारण इस दौरान 613 लोगों की मौत हुई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से पांच जुलाई को जारी किये गये आंकड़ों के के अनुसार देश में अब तक 6,73,165 लोग इस संक्रमण से प्रभावित हुए हैं। वहीं अब तक 19,268 लोगों ने जान गंवाई है। देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 14,856 लोग इससे ठीक हुए हैं। देश में अब तक 4,09,083 लोग इस जानलेवा विषाणु से निजात पा चुके हैं। देश में इस समय कोरोना संक्रमण के 2,44,814 सक्रिय मामले हैं।
कोरोना से देश में सबसे अधिक महाराष्ट्र महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है। राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या दो लाख से अधिक हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 7,074 मामले दर्ज किये गये। इस तरह से महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,00,064 पर पहुंच गया है। वहीं इस अवधि में 295 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 8,671 हो गई है। राज्य में अब तक 1,08,082 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4,280 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण संक्रमितों की संख्या 1,07,001 हो गई है। वहीं 65 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1,450 हो गई है। राज्य में 60,592 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 97,200 तक पहुंच गई है। यहां अब तक 3,004 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में 68,256 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 35,312 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 1,925 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 25,4063 लोग इस महामारी से स्वस्थ भी हुए हैं। इसके अलावा यूपी और तेलंगाना सहित देश के सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में यह वायरस काफी तेजी से फैल रहा है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः अब राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को भी केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत…
दिल्लीः मौजूदा समय में जहां टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी को आसान बना रही है, वहीं डिजिटल युग में साइबर अपराधी नए-नए…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामनवमी के मौके पर छह अप्रैल को तमिलनाडु के पंबन में बने देश के पहले वर्टिकल…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को (छह अप्रैल) को तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। वह रामनवमी के मौके पर तमिलनाडु…
दिल्लीः 12 घंटे से ज्यादा लंबी की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल गुरुवार देर रात राज्यसभा से पास हो…
वाशिंगटनः अमेरिका ने भारत के साथ जैसा को तैसा व्यवहार करने की धमकी दी है। अमेरिका ने कहा है कि…