संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पास पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां कोविड-19 के 2244 नये मामले दर्ज किये गये। वहीं इस जानलेवा विषाणु के कारण इस दौरान 63 लोगों की मौत हुई।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी किये गए आंकडों के अनुसार यहां कोरोना से अब तक 99444 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं इस महामारी के कारण अब तक 3083 लोगों की जान गई है। थोड़ी सी राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे के दौरान यहां इस संक्रमण से ठीक होने वाले लोग की संख्या संक्रमित होले मरीजों से अधिक रही। इस दौरान यहां 3083 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए। इस तरह से यहां अब तक 71339 लोग लोग इस प्राण विषाणु को निजात पा चुके हैं। दिल्ली में कोरोना के 25038 सक्रिय मामले हैं। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान 23126 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इस तरह से यहां अब तक 643504 लोगों की कोविड-19 की जांच हो चुकी है।