संवाददाता

प्रखर प्रहरी

कानपुरः यूपी प्रदेश में कानपुर के चौबेपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले बदमाश विकास दुबे के घर को पुलिस ने शनिवार को नेस्तानाबूद कर दिया है। पुलिस ने उसके घर को उसी जेसीबी मशीन से जमींदोज किया, जिससे उसने शुक्रवार की रात पुलिसकर्मियों को रोका था। पुलिस ने विकास के घर में खड़े ट्रैक्टर और दो एसयूवी कारों को भी तोड़ दिया।

विकास इस घटना के बाद से फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस की 50 से अधिक टीमें विकास और उसके साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस को उसके मकान की तलाशी के दौरान देर रात एक तलघर मिला था। बंकरनुमा इस घर को लकड़ी के पटरे से ढका हुआ था। बिकरू गांव में लगभग दो बीघा जमीन पर बने इस आलीशान मकान के परिसर में पुराना जर्जर मकान भी था। परिसर के चारों ओर करीब 12 फुट ऊंची चाहरदिवारी को कंटीले तारों से लैस किया गया था। मकान के मुख्य द्वार के अलावा तीन गेट और थे जिसमें से भारी वाहन भी आसानी से निकल सकते थे। सभी गेटों पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे। हर सुख- सुविधाओं से भरपूर आवासीय परिसर की चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था इस कदर सख्त है कि गेट पर पहुंचते ही सेवादार चौकन्ने हो जाते थे।
      

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here