nitish kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

संवाददाता

प्रखर प्रहरी

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार जुलाई को राज्य में वज्रपात से लोगों की मौत होने की घटना पर शोक व्यक्ति किया और अधिकारियों को मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि प्रदान करने का निर्देश दिया।

सीएम ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने लोगों से खराब मौसम के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की और कहा कि वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

आपको बता दें कि वज्रपात से भोजपुर में नौ, छपरा में पांच, कैमूर में तीन, पटना में दो और बक्सर में एक व्यक्ति की मौत की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here