दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः प्राण घातक कोरोना वायरस के कारण तमिलनाडु और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थिति हर रोज भयावह होती जा रही है। तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 4280 नए मामले दर्ज किये गये, जिसके बाद राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 107,001 तक पहुंच गई। वहीं पिछले 24 घंटों में 65 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,450 हो गई है। प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर 1.35 फीसदी है जो राष्ट्रीय औसत से कम है।
्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 36,164 सैंपलों की जांच की गई।। राज्य में अभी तक रिकॉर्ड 13,06,884 सैंपलों का परीक्षण किया जा चुका है। राज्य में आज 2,214 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस तरह से राज्य में अब तक 60,592 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। बुलेटिन में बताया गया है कि वर्तमान में 44,956 मरीजों का इलाज चल रहा था, जिनमें आइसोलेन और अन्य सभी सक्रिय मरीजों को चिकित्सा देखरेख में रखा गया है।
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2505 नये मामले दर्ज किये गये। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 97,200 हो गई है। वहीं इस दौरान 81 मरीजों की मौत होने से इस संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2632 हो गई है। यहां अब तक 68256 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। दिल्ली मेंसक्रिय मामल़ों की संख्या कुल के 25940 है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पोस्टर वार शुरू हो चुका है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने नकली वोट के मुद्दे पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंंद केजरीवाल पर तीखा…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवारप्रवेश साहेब सिंह वर्मा ने गुरुवार को जाट समुदाय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को झूठ तथा भ्रष्टाचार रूप…
मुंबईः मशहूर फिल्म निर्माता एवं पत्रकार प्रीतीश नंदी का बुधवार को निधन हो गया। वे 73 साल के थे और…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा चुनाव आयोग को पत्र लिखने और मिलने का…