संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः आज राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस है। इस मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जानलेवा विषाणु कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों को सलाम किया है।

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, “चिकित्सक दिवस के अवसर पर सभी डॉक्टरों को मेरी शुभकामनाएँ I हम सभी कोविड-19 वैश्विक महामारी के विरुद्ध लड़ाई में, डॉक्टरों की निस्वार्थ सेवा के प्रति आभार व्यक्त करते हैंI राष्ट्र आपकी कर्त्तव्य परायणता और त्याग भावना को नमन करता हैI”

वहीं पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ” कोरोना महामारी के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर डटे हमारे डॉक्टरों को देश सलाम करता है।”  

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, “राष्ट्र डॉक्टरों के बलिदान और समर्पण को नमन करता है। आप लोग धरती पर भगवान से कम नहीं है। हमारे पास आप लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here